राजधानी भोपाल में अक्षय तृतीया के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री विश्वास सारंग ने पुजारियों को राशन सामग्री की व्यवस्था की ।


सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन भोपाल (सुनील वर्मा)26 अप्रैल 2020 पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग ने आज भोपाल के करोंद स्थित शासकीय सरदार पटेल स्कूल में अक्षय तृतीया के अवसर पर पुजारियों को राशन सामग्री वितरित की। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। मास्क-ग्लब्स पहनकर और दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया गया।
लॉकडाउन के पहले ही सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठी करने पर रोक लगी हुई है। लॉकडाउन के बाद तो सिर्फ पुजारी ही मंदिरों में पूजा - आरती कर रहे हैं। किसी भी भक्त के मंदिर जाने पर पूर्ण पाबंदी है। अधिकांश मंदिर भक्तों के चढ़ावा और दान से ही संचालित होते हैं। ऐसे में पुजारियों की चिंता करते हुए विधायक विश्वास सारंग ने उनके लिए राशन की व्यवस्था की है। आज अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर पुजारियों के सम्मान स्वरूप राशन की व्यवस्था की है। आगे भी अगर लॉक डाउन चलता है तो उनके लिए राशन की व्यवस्था की जायेगी। फ़ोटो मुकेश लोधी


Comments

Popular posts from this blog

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"