नगर निगम आयुक्त द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण 

इंदौर दिनांक 26 अगस्त 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा टेªचिंग ग्राउण्ड में बायो मेथिनाईजेशन प्लांट के संबंध मे निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री रजनीश कसेरसा, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, उपायुक्त श्री प्रतापसिंह सोलंकी व अन्य उपस्थित थे।  
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि शहर से निकलने वाले गीले कचरे से बायो मेथिनाईजेशन गैस के निर्माण हेतु टेªचिंग ग्राउण्ड में 550 टन क्षमता का बायो मेथिनाईजेशन गैस प्लांट का निर्माण किया जाना है, जिससे की शहर से निकलने वाले गीले कचरे का गैस निर्माण में उपयोग किया जा सके, साथ ही इस प्लांट से निकलने वाली गैस में से 50 प्रतिशत गैस का उपयोग निगम द्वारा सीटी बसो में किया जावेगा।  
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि आगामी दिवस में मान. मुख्यमंत्री जी के नगर आगमन के दौरान टेªचिंग ग्राउण्ड में बनने वाले बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया जाने का कार्यक्रम संभव हो सकता है।  मान. मुख्यमंत्री जी के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त द्वारा आज टेचिंग ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियो को टेªचिंग ग्राउण्ड क्षेत्र में साफ-सफाई, पौधारोपण के साथ ही प्लांट तक पहुंच मार्ग के समतलीकरण व अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।


Comments

Popular posts from this blog

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"