इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए
* इंदौर; थाना विजय नगर* अमेरिका से अल्प प्रवास पर आई महिला का कीमती मोबाइल फोन व डॉक्यूमेंट सहित पर्स इंदौर के ऑटो में छूटा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, 01 घंटे में ही फोन व पर्स महिला को वापस दिलवाया।*अप्रवासी महिला ने कहा कि इतनी संवेदनशीलता एवं तत्परता से तो USA में भी नहीं हो पाती कार्यवाही ।* अप्रवासी महिला ने इंदौर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा कर पूरी टीम को दिया धन्यवाद।* इंदौर - अमेरिका से अलप प्रवास पर इंदौर आई फरियादिया श्रीमती स्वाती पाठक जो USA अमेरिका से अपने रिश्तेदार के यहा पर इंदौर शादी के कार्यक्रम में आई थी वो आटो रिक्शा से शापिग करने C 21 माल के सामने उतरी तो गलती से उनका पर्स आटो रिक्शा मे छूट गया था तथा उन्हे आटो रिक्शा का नंबर भी मालूम नही था पर्स मे उनका आईफोन, पासपोर्ट, वीजा, इंटर नेशनल डेविट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एव 15000 रू नगद थे। फोन व वीजा आदि उसी पर्स में होने से वो बहुत परेशान हो गई ऑटो के बारे में पूछताछ करने लगी। फिर उन्होने इंदौर के थाना विजयनगर आकर घटना की रिपोर्ट की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रि...
Comments
Post a Comment