सहकारिता बैक मैनेजर श्री सोनगरा ने सेवानिवृत्त होने पर जिला अस्पताल में 10 पंखे किये दान


बिदाई समारोह नहीं मनाते हुए मरीजो की सुविधा हेतु किया पुनीत कार्य

आगर मालवा | 30-अप्रैल-2021/जिले में पुनीत कार्य करने वालो की कमी नही है, कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान जिले के समाज सेवी और स्वयं सेवी संगठन के अलावा सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वे पूरी संवेदनशीलता से कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। कोई अपनी सैलेरी इस कार्य में लगा रहा है तो कोई अन्य संसाधन दान कर रहे हैं।

इसी क्रम में आगर मालवा के सहकारिता बैंक मैनेजर श्री धीरजसिंह सोनगरा आज शुक्रवार को रिटायर्ड हुए,श्री सोनगरा ने कोरोना संक्रमण के चलते अपना बिदाई समारोह नहीं मानते का निर्णय लेते हुए जिला चिकित्सालय में मरीजो की सुविधा हेतु पंखे दान करना उचित समझा, श्री सोनगरा आज शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुचे और डॉक्टर शशांक सक्सेना को 10 स्टेंड पंखे अस्पताल के वार्डो में लगाने हेतु दान किये, उन्होंने जिला नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, नवनियुक्त जिला सहकारी बैंक मैनेजर, एस. एन. शर्मा एवं अस्पताल स्टॉप की मौजूदगी में पंखे सौंपे। श्री सोनगरा की अच्छी पहल अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य लाभ में सहायक बनी है ।

Comments

Popular posts from this blog

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"