बिजली संबंधी समस्या के समाधान हेतु विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर शहर के जोनों के नंबर किये जारी


इंदौर 29 मई 2021 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश व मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में बिजली संबंधी समस्या के समाधान हेतु इंदौर शहर के विभिन्न बिजली वितरण जोन के कार्यालय एवं संबंधित इंजीनियरों के फोन व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। बिजली कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव एवं 1912 कॉल सेंटर प्रभारी श्री सी.ए. ठकार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली बंद होने की व्यक्तिगत शिकायतें केंद्रीकृत कॉल सेंटर 1912 एवं बिजली कंपनी एप ऊर्जस पर भी दर्ज करा सकते हैं। कॉल सेंटर एवं ऊर्जस एप पर दर्ज शिकायतों पर संज्ञान लेने का कार्य सातों दिन व चौबीसों घंटे चलता रहता है। बिजली कंपनी ने बारिश के समय उपभोक्ताओं से समस्या समाधान के प्रति धैर्य रखने और बिजली के तार, ट्रांसफार्मर व पोल से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की भी अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"